सोमवार, 9 मार्च 2015

मदरसे में तंत्र क्रिया, दो बच्चियों को जलाया

यूपी के सहारनपुर से सामने आया है एक दिल दहला देने वाला मामला। दो बच्चियों संदिग्ध अवस्था में जल गईं। माना जा रहा है कि तांत्रिक क्रिया के दौरान ऐसा हुआ। तालीम लेने गई दो मासूम बच्चियां संदिग्ध हालात में जल गई। एक की हालत गंभीर होने के कारण उसको हायर सेंटर रेफर किया गया है।
Image Loading


 बच्ची के परिजनों ने तांत्रिक क्रिया में जान से मारने के प्रयास के आरोप में कारी को नामजद किया है। आरोपी कारी लोगों को गच्चा देकर फरार हो गया। नानौता के मोहल्ला छत्ता एक कारी से मोहल्ले के करीब 15-20 बच्चे तालीम लेते है। इनमें तीन लड़कियां भी हैं। तालीम इमाम देते हैं, लेकिन दो दिन से उनके छुट्टी पर होने के चलते कारी मुर्सलीन हालिया निवासी मोहल्ला गुलाम औलिया गंगोह तालीम दे रहा था। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार शनिवार शाम करीब 7:30 बजे कारी ने सभी बच्चों को वापस घर भेज दिया। केवल दो बच्चियां शिफां (10) पुत्री शमशाद और शिदरा (8) पुत्री बाबर खान रह गई। शिदरा ने सीओ को बताया कि कारी ने दोनों को रोका था। बाद में शिफां से कहा कि वह उसे जान से मार देगा। इसके बाद कारी ने एक बोतल से कुछ पीते हुए काली पन्नी से दूसरी बोतल निकाली। बोतल में भरा द्रव शिफां के ऊपर उढेलकर माचिस की तिल्ली से आग लगा दी। शिफां के साथ आग की चपेट में आई शिदरा ने चीखने की कोशिश की तो कारी ने उसका मुंह दबा दिया। कारी ने शिफा के ऊपर रजाई डाल दी। शिदरा के हाथ झुलस गए। इसी बीच वह वहां से भागने में सफल हो गई। उसने घर जाकर परिजनों को सारी बात बताई। मौके पर पहुंचे लोगों ने शिफां को झुलसी हालत में बाहर निकाला। भीड ने कारी मुर्सलीन की धुनाई कर डाली। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर कारी फरार हो गया। झुलसी बच्ची को देहरादून के महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई गई है। जमशेद ने तहरीर देकर कारी मुर्सलीन को नामजद किया है। तहरीर के अनुसार जमशेद ने बताया कि उसकी भतीजी मस्जिद में पढ़ने जाती है। वहां रहने वाला कारी मुर्सलीन तांत्रिक क्रिया करता है। कारी ने उसकी भतीजी पर तांत्रिक क्रिया कर जान से मारने की नीयत से आग लगा दी। सीओ विनोद त्यागी का कहना है कि मामला संदिग्ध है। पुलिस ने मौके से जले हुए कुछ कपड़े व अन्य छोटा-छोटा सामान बरामद किया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच व आरोपी के गिरफ्त में आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें