रोहट
जोधपुर से गुजरात ले जाए जा रहे डीजल के अवैध टैंकर को रोहट पुलिस ने मंगलवार देर रात 12 बजे जब्त कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह कविया ने बताया कि मंगलवार देर रात मुखबिर से इत्तला मिली कि रोहट के रास्ते अवैध डीजल से भरा टैंकर गुजरात ले जाया जा रहा है। इस पर थाने के बाहर नाकाबंदी की गई। इसी बीच गुजरात पासिंग नम्बर का एक टैंकर जोधुर से आता दिखाई दिया। पुलिस ने टैंकर रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें डीजल भरा मिला।
तलाशी में टैंकर में एक बिल्टी मिली, जिस पर केमिकल भरे टैंकर का गुजरात ले जाना बताया गया। इस पर पुलिस ने देवा का पुरो सुरोली गोसाईगंज सुल्तानपुर निवासी मोहम्मद समीद खान पुत्र अब्दुल मजीद खान व सुरोली गोसाईगंज सुल्तानपुर निवासी लक्ष्मण मौर्य पुत्र बैजनाथ मौर्य को गिरफ्तार कर टैंकर जब्त कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
अधिकारी पहुंचे रोहट, सैम्पल लिए
सूचना पर ग्रामीण वृत्ताधिकारी रामदेव जलवानिया, प्रवत्र्तन अधिकारी ओपी हर्ष भी रोहट पहुंचे। उन्होंने टैंकर में भरे डीजल के सैम्पल लिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें