मकराना शादी की नीयत से प्रेमी संग भागी विवाहिता के पति ने क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। इस आशय का मामला न्यायालय के आदेश पर मकराना थाने में दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम बरवाला निवासी प्रहलाद भार्गव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई दिलीप का विवाह सात-आठ साल पहले खरेश डीडवाना निवासी ललिता के साथ हुआ। ललिता पंद्रह दिन पहले ही सुजानगढ़ गई।
वहां बुआ के घर के सामने रहने वाले बुद्धाराम भार्गव से उसका प्रेम प्रसंग चला। इसकी जानकारी मिलने पर दिलीप 23 फरवरी को सुजानगढ़ से ललिता को लेकर आने गांव आ गया। बाद में ललिता बीमारी का बहाना बनाकर उपचार के लिए कुचामन चलील गई।
वहां से वह बुद्धाराम के साथ अपनी दूसरी बुआ गीता देवी के यहां पहुंच गई। इस दौरान दिलीप को पता लगा कि उसकी बुआ सास गीता देवी, मिरचू देवी, फूफी ससुर मिट्ठूलाल भार्गव, ओमप्रकाश भार्गव तथा बुआ सास के पुत्र नितेश व राजू भार्गव ने उसकी पत्नी ललिता को बुद्धाराम के साथ जाने में सहयोग किया। इससे क्षुब्ध होकर दिलीप ने आठ मार्च की रात आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें