शादी के एक दिन बाद ही ट्रेन के आगे कूदा गया दूल्हा
बाड़मेर। बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर मे एक युवक ने अपनी दुल्हन को बारात के साथ अपने घर पहुंचाया और कुछ ही घंटो बाद युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी जिससे सुहागिन बनाकर दुल्हन को युवक ने विधवा बना दिया।
जानकारी के मुताबिक शास्त्री नगर निवासी गेनाराम देशातंरी की एक दिन पूर्व ही शादी हुई थी और बुधवार को बारात दुल्हन को लेकर वापस बाड़मेर लौटी और उसके कुछ ही घंटो बाद दुल्हन के परिवार वालो ने धार्मिक मान्यताओ के हिसाब से दुल्हन को वापस पीहर जोधपुर ले जाने लगे तो दुल्हे ने मना किया मगर दुल्हन के परिजन नही माने और उसको पीहर लेकर रवाना हो गये। इस पर दुल्हा गेनाराम नाराज हो गया और रेल शटिंग के दौरान नाराज दुल्हे ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी मे रखवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें