शनिवार, 24 जनवरी 2015

अलवर। पुंकिता लोहिया करेंगी ओबामा से संवाद

अलवर। पुंकिता लोहिया करेंगी ओबामा से संवाद

अलवर| अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के दौरान दिल्ली में होने वाले एक कार्यक्रम में अलवर की बेटी का बराक ओबामा से संवाद करेंगी| कार्यक्रम 27 जनवरी को नई दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में होगा। इस कार्यक्रम में अलवर के मनुमार्ग निवासी मनोज लोहिया की पुत्री पुंकिता लोहिया भारतीय छात्रों को अमेरिका में अधिक अवसर दिए जाने पर बराक ओबामा से सवाल करेंगी|

alwar-girl-to-join-discussion-with-us-prez-barack-obama-in-delhi-visit-41654

दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध गार्गी गर्ल्स कॉलेज से माइक्रो बायोलॉजी में बीएससी फाइनल ईयर की स्टूडेंट्स हैं। पुंकिता साथ ही अपने डिपार्टमेंट की कॉलेज में वाइस प्रेसिडेंट भी है। उनके कॉलेज से 10 स्टूडेंट्स का सलेक्शन हुआ है।

संवाद कार्यक्रम में ओबामा देश में बेटियों की शिक्षा व्यवस्था सहित सब्जेक्ट से जुड़ी जानकारियों पर चर्चा करेंगे। पुंकिता के पिता मनुमार्ग निवासी मनोज लोहिया की चर्चरोड पर बुक शॉप है| बेटी को बराक ओबामा से मिलने से माता पिता गदगद है और बेटी की इस सफलता से उत्साहित भी हैं|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें