अलवर में मामा ने गोली मारकर की भांजे की हत्या



अलवर। अलवर जिले के रैनी पुलिस थाना क्षेत्र में डगडगा के जंगल में नील गाय भगाने के नाम पर मामा ने 15 वर्षीय भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी और आरोपी मौके से फरार हो गया।
Shot and killed nephew



पुलिस ने बताया कि दूदू फागी निवासी मानाराम बावरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि हम जंगलों में खेतों की रखवाली का काम करते हैं। मुख्यरूप से नील गाय भगाने का काम करते हैं।




बीती रात को मेरा साला सुरेश और बेटा जीतू खेत की रखवाली कर रहे थे। रात को उसके साले सुरेश ने गोली चला दी। गोली गाय को न लगकर उसके बेटे जीतू को लग गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।




पुलिस ने गुरूवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -  

टिप्पणियाँ