शनिवार, 24 जनवरी 2015

मोदी सरकार 28 फरवरी को पेश करेगी अपना पहला 'आम बजट'

मोदी सरकार 28 फरवरी को पेश करेगी अपना पहला 'आम बजट'


नई दिल्ली। वित्‍त वर्ष 2015-16 के लिए केंद्रीय बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा जिसे बाद मोदी सरकार पहली बार 28 फरवरी को अपना पहला पूर्ण केंद्रीय बजट संसद में पेश करेगी। इससे पहले 26 फरवरी को रेल बजट पेश होगा। जबकि 27 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण सदन के पटल पर रखा जाएगा। 23 फरवरी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे। संसद के बजट सत्र का पहला चरण 23 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगा जबकि दूसरा सत्र 20 अप्रेल से शुरू होकर 8 मई को खत्म होगा।
union-budget-2015-dates-announced-88212

संसदीय मामलों की केंद्रीय मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को हुई बैठक में बजट सत्र के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। सामान्‍य तौर पर बजट सत्र फरवरी के आखिरी हफ्ते से शुरू होता है और केंद्रीय वित्‍त मंत्री इस महीने के आखिरी कार्यदिवस पर केंद्रीय बजट पेश करते हैं। माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए बजट अहम होगा क्योंकि चुनाव से पहले पिछले बजट में भाजपा सरकार ने 2015 के बजट के लिए कई वादे जनता के समक्ष रखे थे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' प्रोजेक्ट को बजट के साथ नए आयाम मिल सकते हैं और प्रधानमंत्री के इस प्रोजेक्ट की नींव रखे जाने के भी आसार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें