नई दिल्ली। व्हॉट्सएप पर खुद का प्रोफाइल फोटो बदलना आसान है लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे कि किसी दोस्त या जानने वाले का फोटो भी बदला जा सकता है।
चाहें आप को विश्वास हो या नहीं हो लेकिन यह एकदम सच है कि आप अपने फोन से अपने किसी दोस्त का प्रोफाइल फोटो बदल सकते हैं।
यह बहुत आसान है और इसे ऎसे समझा जा सकता है। जब भी आप किसी की व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो को फुल स्क्रीन में खोलते हैं तो वह व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो के फोल्डर में सेव हो जाती है।
यह फोटो उस शख्स के कॉन्टेक्ट के नंबर से सेव होती है। बस यहीं से आप यह करिश्माई बाजीगरी दिखा कर अपने दोस्त को चौंका सकते हैं।
फोटो बदलने का स्टैप बाई स्टैप मैथड
- फाइल मैनेजर, फिर एसडीकार्ड, व्हाट्सएप और प्रोफाइल पिक्चर में जाऎं।
- फोटो को प्रोफाइल पिक्चर के फोल्डर में सेव करें
- फोटो पर लॉन्ग प्रेस कर मेन्यू में से कॉपी का ऑप्शन चुनें
- इसे कहीं पेस्ट भी करें
- आपको इस फोटो का नाम कॉपी करना है। यह फाइल नेम आपके फ्रेंड का फोन नंबर होगा
- दोस्त का लगाया जाने वाला फोटो को स्टैंडर्ड साइज 640*640 में रिसाइज कर लें।
- इस नई फोटो को प्रोफाइल पिक्चर फोल्डर में मूव कर दें और इसे अपने दोस्त के नंबर से रिनेम करें।
- रिनेम करने के लिए फोटो पर लॉन्ग प्रेस करें और मेन्यू में से रिनेम ऑप्शन चुनें।
- दोस्त के नाम पर क्लिक करें और फिर उनकी प्रोफाइल पिक्चर को फुल स्क्रीन करें
- फुल स्क्रीन होते ही पिछली फोटो की जगह सेव की गई फोटो दिखाई देगी।
- अब आप इसका स्क्रीन शॉट लेकर अपने दोस्त को भेजकर उनके खूब मजे ले सकते हैं।
नोट करें दरअसल यह एक प्रैंक है, जिससे प्रोफाइल फोटो सच में नहीं बदलेगी पर आप अपने दोस्त को इससे परेशान जरूर कर सकते हैं।
चाहें आप को विश्वास हो या नहीं हो लेकिन यह एकदम सच है कि आप अपने फोन से अपने किसी दोस्त का प्रोफाइल फोटो बदल सकते हैं।
यह बहुत आसान है और इसे ऎसे समझा जा सकता है। जब भी आप किसी की व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो को फुल स्क्रीन में खोलते हैं तो वह व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो के फोल्डर में सेव हो जाती है।
यह फोटो उस शख्स के कॉन्टेक्ट के नंबर से सेव होती है। बस यहीं से आप यह करिश्माई बाजीगरी दिखा कर अपने दोस्त को चौंका सकते हैं।
फोटो बदलने का स्टैप बाई स्टैप मैथड
- फाइल मैनेजर, फिर एसडीकार्ड, व्हाट्सएप और प्रोफाइल पिक्चर में जाऎं।
- फोटो को प्रोफाइल पिक्चर के फोल्डर में सेव करें
- फोटो पर लॉन्ग प्रेस कर मेन्यू में से कॉपी का ऑप्शन चुनें
- इसे कहीं पेस्ट भी करें
- आपको इस फोटो का नाम कॉपी करना है। यह फाइल नेम आपके फ्रेंड का फोन नंबर होगा
- दोस्त का लगाया जाने वाला फोटो को स्टैंडर्ड साइज 640*640 में रिसाइज कर लें।
- इस नई फोटो को प्रोफाइल पिक्चर फोल्डर में मूव कर दें और इसे अपने दोस्त के नंबर से रिनेम करें।
- रिनेम करने के लिए फोटो पर लॉन्ग प्रेस करें और मेन्यू में से रिनेम ऑप्शन चुनें।
- दोस्त के नाम पर क्लिक करें और फिर उनकी प्रोफाइल पिक्चर को फुल स्क्रीन करें
- फुल स्क्रीन होते ही पिछली फोटो की जगह सेव की गई फोटो दिखाई देगी।
- अब आप इसका स्क्रीन शॉट लेकर अपने दोस्त को भेजकर उनके खूब मजे ले सकते हैं।
नोट करें दरअसल यह एक प्रैंक है, जिससे प्रोफाइल फोटो सच में नहीं बदलेगी पर आप अपने दोस्त को इससे परेशान जरूर कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें