शनिवार, 29 नवंबर 2014

लूणी। दहेत प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने आत्महत्या की



लूणी। दहेत प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने आत्महत्या की

लूणी। दहेज के लिये प्रताड़ित करने से तंग आकर एक विवाहिता ने फांसी  के फं दे पर लटक कर अपनी जान दे दी। इस संबंध में झंवर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी जांच एसीपी बोराना डा.दुर्गसिंह राजपुरोहित कर रहे है। झंवर थानाधिकारी गंगासिंह देवड़ा ने बताया कि भांडू निवासी वीरमाराम पुत्र लालाराम मेघवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसकी बहिन मीरा की शादी चार वर्ष पूर्व दिनेश मेघवाल निवासी खाटावास के साथ हुई व शादी के सात माह बाद से ही उसका पति दहेज के लिये परेशान करने लगा व मारपीट करता था। अपने पति की मारपीट से परेशान होकर उसकी बहिन ससुराल से पीहर चली आई । लेकिन परिवार व समाज के लोगों की समझाइश के बाद उसकी बहिन वापस ससुराल चली गई व उसके एक बेटी भी हुई। लेकिन उसकी बहिन का पति दिनेश व दिनेश की माता, पिता सहित कई लोग उसे लगातार दहेज के लिये प्रताड़ित करते रहे। मारपीट करने से तंग आकर उसकी बहिन ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पीहर पक्ष व ससुराल पक्ष की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव सहमति से ससुराल पक्ष को सुपुर्द किया।



क्या कहते है पुलिस अधिकारी
आरंभिक जांच में सामने आया है कि मृतका का पति दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करता था। इसी कारण विवाहिता ने फ ांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। मामले की जांच जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें