नव दम्पती ने जहर खाया, युवती की मौत



हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना क्षेत्र में शनिवार एक नव दम्पती के जहरीला पदार्थ खा लेने से युवती की मौत हो गई जब पति की हालत गंभीर बनी हुई है।
hanumangarh suicide case


पुलिस के अनुसार किराडा छोटा गांव में सुबह होशियार लाल जाट के पुत्र मोतीलाल और पुत्रवधु किरण (22) ने अपने कमरे में कीटनाशक का सेवन कर लिया।




उन्हें तुरन्त भादरा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां किरण को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार दोनों का गत सितम्बर में ही विवाह हुआ था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ