शनिवार, 15 नवंबर 2014

भारत में मुफ्ट इंटरनेट देने की योजना!



नई दिल्ली। इंटरनेट उभोक्तोओं को आने वाले दिनों में अच्छी खबर मिल सकती है।
microsoft plan may give free internet across india


अगर आप इंटरनेट पर महंगा डाटा प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं तो आने वाले दिनों में उससे राहत मिल सकती है। प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि आने वाले दिनों में भारत में मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराने की उसकी योजना है।




खबरों के मुताबिक देश की बड़ी संख्या वाली आबादी को देखते हुए कंपनी ने मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए "ह्वाइट स्पेस" स्पेक्ट्रम बैंड का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव किया है।




मीडिया रिर्पोट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चेयरमैन भास्कर प्रमाणिक ने कहा है कि "ह्वाइट स्पेस" में उपलब्ध 200-300 मेगाहट्र्ज का स्पेक्ट्रम बैंड 10 किलोमीटर तक पहुंच सकता है। जबकि वाई-फाई द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला स्पेक्ट्रम बैंड 100 मीटर की दूरी तक ही पहुंचता है।




दरअसल ये स्पेक्ट्रम सरकार और दूरदर्शन के पास हैं, जिसका इस्तेमाल तकरीबन नहीं के बराबर होता है।




प्रमाणिक ने बताया कि कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को दो जिलों में शुरू करने के लिए सरकार की मंजूरी मांगी है। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें