शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह शनिवार से बाड़मेर दौरे पर
बाड़मेर शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह शनिवार से बाड़मेर दौरे पर। शनिवार को शिक्षक संघ के समापन समारोह में करेंगे शिरकत। नौ नवम्बर को सामाजिक कार्यक्रमों में चाड़ी और निम्बला गाँव जायेंगे। इसी दिन रामसर और गडरा रोड में जन सुनवाई करेंगे। जन सुनवाई में उप खंड अधिकारी भी रहेंगे उपस्थित। इसी दिन शाम को मानवेन्द्र सिंह का नयी तामालियार ग्राम पंचायत बनाने पर ग्रामीणों द्वारा किया जायेगा अभिनन्दन। सफी खान सम्मा ने बताया की मानवेन्द्र सिंह का गाँव की और से सम्मान किया जायेगा। दस को मानवेन्द्र सिंह जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात करेंगे। रात को जसोल विश्राम करेंगे। ग्यारह को जयपुर के लिए रवाना होंगे
बाड़मेर शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह शनिवार से बाड़मेर दौरे पर। शनिवार को शिक्षक संघ के समापन समारोह में करेंगे शिरकत। नौ नवम्बर को सामाजिक कार्यक्रमों में चाड़ी और निम्बला गाँव जायेंगे। इसी दिन रामसर और गडरा रोड में जन सुनवाई करेंगे। जन सुनवाई में उप खंड अधिकारी भी रहेंगे उपस्थित। इसी दिन शाम को मानवेन्द्र सिंह का नयी तामालियार ग्राम पंचायत बनाने पर ग्रामीणों द्वारा किया जायेगा अभिनन्दन। सफी खान सम्मा ने बताया की मानवेन्द्र सिंह का गाँव की और से सम्मान किया जायेगा। दस को मानवेन्द्र सिंह जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात करेंगे। रात को जसोल विश्राम करेंगे। ग्यारह को जयपुर के लिए रवाना होंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें