वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। वहां पर बावतपुर हवाई अड्डे पर राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनकी अगवानी की।
पीएम मोदी सुबह दस बजे वाराणसी पहुंचे, जहां नगर के गणमान्यनागरिकों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
उसके बाद वह लालपुर के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने बुनकरों के लिए सुविधा केंद्र का शिलान्यास किया।
शिलान्यास के बाद उन्होंने कहा कि बनारस ने तो उनको अपना बना लिया है और अपनों के बीच में आने का आनंद ही अलग होता है। उन्होंने कहा कि वह आप सबके सेवक के तौर पर यहां पर उपस्थित हैं। वह आपके सुख और दुख के साथी हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि बनारसी साड़ी के ब्रांडिंग की जरूरत नहीं है। देश में ऎसा कोई नहीं है जिसने इस साड़ी के बारे में न सुना हो।
उन्होंने कहा कि दुनिया से प्रतिस्पर्घा करने के लिए तकनीकी तौर पर बेहतर होने की जरूरत है। सरकार ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने खास तौर पर बुनकरों से कहा कि कि इस बात को गंभीरतापूर्वक सोचने की जरूरत है कि नई पीढ़ी कैसे इस उद्योग में शामिल हो सकती है, वह बाध्य होकर नहीं बल्कि गर्व से इससे उद्योग से जुड़ सकें।
पीएम ने कहा कि कृषि के बाद कपड़ा उद्योग ही ऎसा क्षेत्र है जिसमें अधिक संख्या में लोगों को रोजगार मिलता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें