बांसवाड़ा/गांगड़तलाई। रोहनवाड़ी गांव में गुरूवार को एक युवक ने ठीक से ढोलक नहीं बजाने की शिकायत करते हुए ढोलकवादक को अर्द्धनग्न कर उसकी जमकर पिटाई की। उसके हाथ बांधकर ढोलक उसकी पीठ पर बांध दी।
जमीन पर पटककर उस पर पेशाब किया। गांव में जुलूस निकालने के लिए उसके गले में मृत मेढ़क तक लटका दिया। पुलिस अनुसार रोहनवाड़ी निवासी धनजी डामोर के भाई की मृत्यु के बाद परंपरा के अनुसार ढोलक बजाने के लिए गांव के ही ढोलवादक मोहन को बुलाया।
ढोलक में आई गड़बड़ी के कारण मोहन कहीं से दूसरी ढोलक लाया और बजाया। इसके चार दिन बाद गुरूवार सुबह 8:30 बजे धनजी हाथ में तलवार और तीर कमान लेकर मोहन के घर जा धमका और खराब ढोलक बजाने की शिकायत करते हुए लात-घूसों से मारपीट शुरू कर दी।
बीच-बचाव में ग्रामीण आए तो धनजी ने उन्हें भी धमकी देकर दूर कर दिया। मौके पर जब बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तब उन्होंने सामूहिक रूप से धनजी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और मोहन को उसके चंगुल से मुक्त कराया।
ग्रामीणों ने मोहन पर पेशाब करने की जानकारी भी दी है। मोहन ने धनजी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। -भ्ौयालाल, थाना प्रभारी -
जमीन पर पटककर उस पर पेशाब किया। गांव में जुलूस निकालने के लिए उसके गले में मृत मेढ़क तक लटका दिया। पुलिस अनुसार रोहनवाड़ी निवासी धनजी डामोर के भाई की मृत्यु के बाद परंपरा के अनुसार ढोलक बजाने के लिए गांव के ही ढोलवादक मोहन को बुलाया।
ढोलक में आई गड़बड़ी के कारण मोहन कहीं से दूसरी ढोलक लाया और बजाया। इसके चार दिन बाद गुरूवार सुबह 8:30 बजे धनजी हाथ में तलवार और तीर कमान लेकर मोहन के घर जा धमका और खराब ढोलक बजाने की शिकायत करते हुए लात-घूसों से मारपीट शुरू कर दी।
बीच-बचाव में ग्रामीण आए तो धनजी ने उन्हें भी धमकी देकर दूर कर दिया। मौके पर जब बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तब उन्होंने सामूहिक रूप से धनजी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और मोहन को उसके चंगुल से मुक्त कराया।
ग्रामीणों ने मोहन पर पेशाब करने की जानकारी भी दी है। मोहन ने धनजी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। -भ्ौयालाल, थाना प्रभारी -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें