जैसलमेर
जैसलमेर सम सैण्ड ड्यून्स पर सुरक्षा व्यवस्था के पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल
सफारी के लिए प्रिपेड बूथ की व्यवस्था
कैमल सफारी के लिए ऊॅट धारकों का वेरिफिकेशन एवं आई कार्ड तथा नेम प्लेट की व्यवस्था
सैण्ड ड्यून्स पर वाहनों को चलाने पर रोक
जैसलमेर जिले का सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल सम सैण्ड ड्यून्स जोकि पुलिस थाना सम के क्षेत्राधिकारी में इसलिए पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना सम तनाराम को सम सैण्ड ड्यन्स पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पाबंद्ध करते हुए निर्देशित किया कि सम सैण्ड ड्यन्स पर जीपों नहीं चलाने दे तथा ऐसे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करे जो सैण्ड ड्यून्स पर जीपों को लेकर जाते है। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया कि सम में कैमल सफारी यूनियन की मिटिंग का आयोजन कर उनको समझाईश करे कि वह किसी भी सैलानी के साथ छिना छपटी नहीं करे तथा यूनियन के अध्यक्ष से सम्पर्क कर केमल सफारी के लिए प्रीपेड बुथ बनाये तथा सबके लिए समान फिस रखें। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त कैमल सफारी वालों के वेरिफिकेशन कर रजिस्ट्रेशन करने तथा प्रत्येक ऊॅट पर नेम प्लेट एवं नम्बर लिखने के निर्देश दिये तथा सफारी के लिए टोकन सिस्टम लागू करने के लिए निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि सम सैण्ड ड्यून्स पर अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाये तथा ऐसा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जावे। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि सम सैण्ड ड्यून्स पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जावे तथा पोलिथिन, बोतलों को एक जगह पर इक्ट्ठा करने हेतु समस्त सैलानियों एवं आमजन को निर्देश देवे। सम सैण्ड ड्यून्स पर नियमों की पालना नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जावे।
जैसलमेर सम सैण्ड ड्यून्स पर सुरक्षा व्यवस्था के पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल
सफारी के लिए प्रिपेड बूथ की व्यवस्था
कैमल सफारी के लिए ऊॅट धारकों का वेरिफिकेशन एवं आई कार्ड तथा नेम प्लेट की व्यवस्था
सैण्ड ड्यून्स पर वाहनों को चलाने पर रोक
जैसलमेर जिले का सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल सम सैण्ड ड्यून्स जोकि पुलिस थाना सम के क्षेत्राधिकारी में इसलिए पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना सम तनाराम को सम सैण्ड ड्यन्स पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पाबंद्ध करते हुए निर्देशित किया कि सम सैण्ड ड्यन्स पर जीपों नहीं चलाने दे तथा ऐसे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करे जो सैण्ड ड्यून्स पर जीपों को लेकर जाते है। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया कि सम में कैमल सफारी यूनियन की मिटिंग का आयोजन कर उनको समझाईश करे कि वह किसी भी सैलानी के साथ छिना छपटी नहीं करे तथा यूनियन के अध्यक्ष से सम्पर्क कर केमल सफारी के लिए प्रीपेड बुथ बनाये तथा सबके लिए समान फिस रखें। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त कैमल सफारी वालों के वेरिफिकेशन कर रजिस्ट्रेशन करने तथा प्रत्येक ऊॅट पर नेम प्लेट एवं नम्बर लिखने के निर्देश दिये तथा सफारी के लिए टोकन सिस्टम लागू करने के लिए निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि सम सैण्ड ड्यून्स पर अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाये तथा ऐसा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जावे। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि सम सैण्ड ड्यून्स पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जावे तथा पोलिथिन, बोतलों को एक जगह पर इक्ट्ठा करने हेतु समस्त सैलानियों एवं आमजन को निर्देश देवे। सम सैण्ड ड्यून्स पर नियमों की पालना नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जावे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें