गुरुवार, 27 नवंबर 2014

फेसबुक पर महिला संग आई बाबा रामदेव की फोटो, बताई हकीकत -

फेसबुक पर महिला संग आई बाबा रामदेव की फोटो, बताई हकीकत - 

नई दिल्ली। योगगुरू बाबा रामदेव को लेकर सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर इन दिनों एक फोटो शेयर की जा रही है, जिसमें महिला के साथ संबंधों को लेकर उन पर भद्दे कमेंट किए जा रहे हैं।

इस बात से आहत बाबा रामदेव ने बुधवार को उस फोटो के पीछे छिपी सच्चाई के बारे में लोगों को बताया।

उन्होंने कडे शब्दों में इस फोटो को लेकर दुष्प्रचार करने वालों की निदंा की। उन्होंने कहा कि दुष्प्रचार करने वालों कुछ तो शर्म करो।

baba ramdev reveals his relation with lady which pic viral on facebook
यह है हकीकत
उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि वह युवती उनकी बहन के समान है और उसका नाम प्रीति है और उसकी उम्र 27 वर्ष है।

उन्होंने बताया कि वह कैसर की मरीज है और वह जीवन और मौत के लिए संघर्ष कर रही है। जब उसके बारे में उनको पता चला तो वह उससे मिलने वेदांता अस्पताल गए और उसे आर्शीवाद दिया।

उन्होंने कैंसर से लड़ने में उसकी मदद के लिए उसे प्राणायाम सिखाया और औषधियां भी दी। उन्होंने बताया कि वह बहन पतंजलि योगपीठ के संस्थापक सदस्य के परिवार की एक सदस्य है।

बाबा रामदेव के कडे तेवर
योगगुरू बाबा रामदेव ने कहा कि ऎसे रोगियों के बारे में दुष्प्रचार करने वालों कुछ तो शर्म करो।

उन्होंने भद्दे कमेंट लिखने वालों को लेकर बडे ही तीखे लहजे में लिखा है कि यदि यह महिला आपकी मां, बहन या बेटी होती तो क्या आप ऎसी ही कमेंट क रते। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें