बालोतरा में भाजपा में टिकटों के लिए छिड़ी जंग
बालोतरा। आगामी निकाय चुनावो को लेकर बालोतरा नगरपरिषद में भी चुनावी रणभेरी बज गई है। चुनावी दंगल का आगाज होने के साथ ही भाजपा ने नगरपरिषद के 35 वार्डाे में जीताउ उम्मीदवार व प्रबल दावेदारो की नब्जे टटोलना शुरू कर दिया है। गुरूवार को जिले के प्रभारी ओर राज्य मंत्री जसवंतसिंह विष्नोई, राजस्व मंत्री अमराराम चोधरी, सांसद सोनाराम चोधरी, किसान मोर्चे के प्रदेष अध्यक्ष कैलाष चोधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल,भाजपा जिलाध्यक्ष जालमसिंह रावलोत ने 35 वार्डाे से टिकट की दावेदारी करने वाले लोगो से मुलाकात की ओर चुनावी समीकरणो की जानकारिया ली। बेठक में शहर के 35 वार्डो के लिये करीब 220 दावेदारो ने अपना पक्ष रखा है। भारी भीड़ से माहोल मेले जेसा नजर आया। प्रभारी जसवंतसिंह विष्नोई ने बैठक के बाद में बाड़ेमर न्यूज ट्रेक से बातचीत में कहां कि दावेदारो की अर्जीयां ली गई है जिस पर वार्डो में सर्वे करवाकर प्रत्याषियो का चयन किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें