शुक्रवार, 7 नवंबर 2014

पारलु। चोरो ने तोड़ा एटीएम,लेकिन रुपये निकालने में रहे नाकाम


पारलु। चोरो ने तोड़ा एटीएम,लेकिन रुपये निकालने में रहे नाकाम


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। सिवाना उपखंड के समदड़ी थाना क्षेत्र के पारलु गांव में बीती रात को चोरो द्वारा गांव में स्थित एस.बी.बी.जे. बैंक के एटीम को तोड़ने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणो ने सुबह जब ए.टी.एम को अस्त व्यस्त देखा तो उन्होने बेंक के मेनेजर को जानकारी दी। बेंक मेनजेर की जानकारी पर समदड़ी पुलिस मोके पर पहुची ओर मोका मुआयना करने के बाद चोरो की तलाश शुरू की। चोरो ने ए.टी.एम को तोड़ने का प्रयास किया गया पर वो नकदी ले जाने में सफल नही हो पाये।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें