बुधवार, 26 नवंबर 2014

राजस्थान सरकार ने औद्योगिक समूहों को दी शुल्क में राहत

जयपुर। राज्य सरकार ने निवेश प्रोत्साहन नीति-2014 के तहत औद्योगिक समूहों को इकाइयां स्थापित करने के लिए भू-रूपांतरण और भू-उपयोग शुल्क में 50 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है। इस संबंध में उद्योग संवर्द्धन ब्यूरो (बीआईपी) की ओर से आए प्रस्ताव के बाद नगरीय विकास विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी किए।
rajasthan government give the relief on industrial groups duty

आदेशानुसार औद्योगिक इकाइयां लगाने के लिए कृषि भूमि या किसी अन्य भूमि के उपयोग को परिवर्तित (चेंज ऑफ लैंड यूज) करने अथवा किसी भूमि का रूपांतरण (लैंड कन्वर्जन) करने पर लिए जाने वाले शुल्क में अब 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें