नीतीश की पार्टी के नेता का पीएम मोदी पर विवादास्पद बयान!


नई दिल्ली। पीएम मोदी पर उनके एक और विरोधी मेहरबान हुए हैं। हाल ही आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी की तारीफ की थी। अब बारी उनके घोर विरोधी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की है।
jdu senior leader jagannath mishr accolades pm modi

बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयूसरकार में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हैं।

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र ने मोदी के कामकाज करने के तरीके की तारीफ करते हुए उन्हें नेहरू जैसा बताया है।

गौरतलब रहे कि जगन्नाथ मिश्र के पुत्र नीतीश मिश्र बिहार की जीतन राम मांझी सरकार में मंत्री हैं और उनके इस बयान से सत्तारूढ़ पार्टी के अंदर विवाद पैदा होने के आसार हैं।

राष्ट्रीय मुद्दे चुनाव में प्रमुख बने
जगन्नाथ मिश्र ने अपने बयान में कहा है कि मोदी ने अपनी लोकप्रियता के आधार पर लोकसभा और विधानसभा चुनावों को राष्ट्रीय पहचान प्रदान कर दी है। यह मोदी का ही कमाल है कि मतदाता अब चुनावों में राष्ट्रीय मुद्दों के आधार पर वोट डालने लगे हैं।

भाजपा को बनाया ताकतवर
मिश्र ने कहा कि 1996 के बाद गठबंधन के दौर में कांग्रेस या बीजेपी को 160-170 सीटें मिलती थीं लेकिन मोदी की मदद से बीजेपी को 2014 में 282 सीटें मिलीं। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्रीय राजनीति बदल गई और राष्ट्रीय राजनीति को नयी उंचाई मिली।

नेहरू की तरह बच्चों से प्रेम
मिश्र ने कहा कि मोदी के कामकाज की कई बातें पंडित नेहरू के तौरतरीकों से मिलती हैं।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि नेहरू ने 14 नवंबर 1956 को अपने जन्मदिन पर बच्चों को संबोधित किया था और मोदी ने उसी प्रकार पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर संबोधित किया।

जगन्नाथ मिश्र का राजनीतिक सफर
मिश्र शुरूआत में काफी समय तक कांग्रेस में थे। बाद में वह एनसीपी में चले गए और आखिरकार वह जदयू में शामिल हो गए।

चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में दोषी करार दिए जाने के कारण वह हालिया चुनाव नहीं लड़ सके थे। वह 2009 में झंझारपुर सीट से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़े थे। हालांकि उस चुनाव में उन्हें जीत नहीं मिली।

टिप्पणियाँ