शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2014

दिल्ली : मिजोरम की लड़की का खून से लथपथ शव मिला



नई दिल्ली: दिल्ली के मुनीरका इलाके में मिजोरम की रहने वाली एक लड़की का शव उसके फ्लैट से मिला है। पुलिस के मुताबिक 24-वर्षीय जूलियट जोनुन्मावी का शव खून से सना हुआ था और उसके सिर पर चोट आई थी।
24-Year-Old from Mizoram Found in Pool of Blood in South Delhi Flat

लड़की पिछले कुछ महीनों से एक युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी, जिसे सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने संदिग्ध के तौर पर हिरासत में ले लिया है। जूलियट जोनुन्मावी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है।

जूलियट जोनुन्मावी पिछले कुछ महीनों से एक लड़के, जो इंजीनियरिंग का छात्र है, के साथ रहती थी। पुलिस ने वसंत विहार पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें