मंगलवार, 21 अक्टूबर 2014

धनतेरस: खरीददारी का शुभ मूर्हत




21 अक्तूबर प्रात: 8 बजे से दोपहर 12.38 तक खरीददारी करना अति उत्तम समय है। चौघडिय़ा के तहत काल नामक होरा के चलते दोपहर 2.08 मिनट से 3.38 मिनट तक के समय में खरीददारी नहीं करनी चाहिए। इसके बाद के समय से खरीद दारी शुरू करके रात्रि 9.08 मिनट तक की गई खरीद दारी अति उत्तम एवं शुभफलदायक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें