जयपुर। रोडवेज कर्मचारियों को इस बार दीपावली पर बोनस नहीं मिलेगा। रोडवेज में लगातार बढ़ते घाटे के कारण गुरूवार को हुई बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
इसमें 2004 के बाद ज्वॉइन करने वाले कर्मचारियों के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी लागू करने पर सहमति बनी। साथ ही महंगाई भत्ते, पेंशन संबंधी प्रस्ताव को वापस लेने का निर्णय भी किया है।
कर्मचारी बोनस नहीं देने के फैसले को रोडवेज के निजीकरण से जोड़ रहे हैं। इस फैसले से रोडवेज के 21 हजार से अधिक कर्मचारियों को निराश किया है।
रोडवेज कर्मचारी संगठनों ने निगम के फैसले के विरोध में शुक्रवार को बैठक बुलाई है। एटक के प्रदेशाध्यक्ष एम एल यादव ने बताया कि बोनस नहीं देने के फैसले से कर्मचारियों में असंतोष बढ़ा है।
इसलिए सारे कर्मचारी संगठन मीटिंग कर आगे की रणनीति तय करेगे। गौरतलब है कि रोडवेज के कर्मचारियों ने मंगलवार को मुख्यालय के गेट पर बोनस नहीं देने के फैसले का विरोध किया था। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें