शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2014

चीन: रिश्वत लेने पर झांग शुगुआंग सजा-ए-मौत



शंघाई। बीजिंग की एक अदालत ने चीन में हाई स्पीड रेल नेटवर्क के डिजाइन की रूपरेखा बनाने वाले इंजीनियर झांग शुगुआंग को 4.76 करोड़ युआन (करीब 47.87 करोड़ रूपए) की रिश्वत लेने का दोषी पाए जाने पर मौत की सजा सुनाई है लेकिन उसकी सजा पर तत्काल प्रभाव से अमल नहीं किया जाएगा।
China High Speed Rail Designer Gets Suspended Death Sentence


समाचार समिति शिन्हुआ के अनुसार झांग को मौत की सजा पर दो वर्ष तक अमल नहीं किया जाएगा। ऎसी स्थिति में अच्छे आचरण के आधार पर उसकी सजा उम्र कैद में भी बदली जा सकता है।




पूर्व उप मुख्य इंजीनियर और चीन के परिवहन ब्यूरो के प्रमुख झांग पर गत वर्ष निजी चीनी कम्पनियों से रिश्वत लेने के आरोप लगे थे। झांग ने 11 वर्ष की अवधि के लिए चीनी कम्पनियों को अनुबंध देने के वास्ते रिश्वत ली थी।




उप प्रमुख को भी उम्र कैद

झांग के अलावा परिवहन ब्यूरो के उप प्रमुख को भी 2.4 करोड़ युआन की घूस लेने के लिए उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। शिन्हुआ के अनुसार झांग ने रिश्वत के तौर पर जो रकम ली थी, उसमें से ज्यादातर बरामद कर ली गई है।




गौरतलब है कि वर्ष 2011 में दो हाई स्पीड ट्रेनों की टक्कर में 40 लोगों की मौत हो गई थी। जांच में कई अधिकारियों पर अपने पद के दुरूपयोग की बात सामने आई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें