बुधवार, 29 अक्तूबर 2014

नीलोफर की आड़ में राजस्थान में घुसपैठ की आशंका, अलर्ट -

जयपुर। चक्रवाती तूफान नीलोफर राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर और जैसलमेर को आंशिक तौर पर प्रभावित कर सकता है। इसकी पुष्टि होने पर बीएसएफ ने हाई अलर्ट जारी किया है। स्थानीय प्रशासन इस क्षेत्र में तूफान से होने वाले नुकसान को कम से कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।नीलोफर दक्षिण अरब सागर से कराची और गुजरात के तटवर्ती इलाकों की ओर बढ़ रहा है।

cyclone nilofer may affect rajasthan border districts bsf on high alert

तूफान की आड़ में घुसपैठ की आशंका

बीएसएफ ने अपने जवानों को अलर्ट पर रखा है। तूफान की आड़ में पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए बीएसएफ के जवानों ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है।ऎसी आशंका जताई जा रही है कि नीलोफर के कारण शुक्रवार से धूलभरी आंधी चल सकती है। ऎसे में बीएसएफ ने अपने जवानों को पाकिस्तान से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है। राजस्थान सीमा पर बीएसएफ के डीआईजी रवि गांधी ने कहा कि नीलोफर को देखते हुए जवानों को अलर्ट किया गया है। धूलभरी आंधी से बचने के लिए उनको विशेष गॉगल लगाने को कहा गया है। साथ ही उनको टीन शेड्स और बिजली के ढीली ढाली तारों से भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।ऎसा अनुमान है कि तूफान के कारण राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें