शनिवार, 25 अक्टूबर 2014

जयपुर में बम की अफवाह, मॉल करवाया खाली

जयपुर। राजधानी जयपुर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को पिंक स्क्वायर मॉल में बम की सूचना ने हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने पूरे मॉल को खाली कराया। हालांकि बम की सूचना अफवाह निकली।
Jaipur bomb rumor Mall empty

एडीसीपी ईस्ट रामजीवन गुप्ता ने बताया कि मॉल की चौथीं मंजिल पर एक लावारिश बैग पड़ा था। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। एसीपी विष्णुदेव सामतानी और सर्किल के समस्त एसएचओ सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।बीडीएम टीम को भी बुलाया। मॉल के मल्टिप्लेक्स में संख्या में लोग थे, वहीं फूड कोर्ट में भी काफी लोग थे। पुलिस ने बताया कि चौथीं मंजिल पर टिकट खरीदने के दौरान एक युवक अपना बैग भूल गया था।

अफरातफरी के करीब आधे-पौने घंटे बाद मकराना निवासी उस युवक को बैग की याद आई और वह पुलिस के पास पहुंचा और अपना बैग संभाला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें