जयपुर। राजधानी जयपुर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को पिंक स्क्वायर मॉल में बम की सूचना ने हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने पूरे मॉल को खाली कराया। हालांकि बम की सूचना अफवाह निकली।
एडीसीपी ईस्ट रामजीवन गुप्ता ने बताया कि मॉल की चौथीं मंजिल पर एक लावारिश बैग पड़ा था। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। एसीपी विष्णुदेव सामतानी और सर्किल के समस्त एसएचओ सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।बीडीएम टीम को भी बुलाया। मॉल के मल्टिप्लेक्स में संख्या में लोग थे, वहीं फूड कोर्ट में भी काफी लोग थे। पुलिस ने बताया कि चौथीं मंजिल पर टिकट खरीदने के दौरान एक युवक अपना बैग भूल गया था।
अफरातफरी के करीब आधे-पौने घंटे बाद मकराना निवासी उस युवक को बैग की याद आई और वह पुलिस के पास पहुंचा और अपना बैग संभाला।
एडीसीपी ईस्ट रामजीवन गुप्ता ने बताया कि मॉल की चौथीं मंजिल पर एक लावारिश बैग पड़ा था। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। एसीपी विष्णुदेव सामतानी और सर्किल के समस्त एसएचओ सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।बीडीएम टीम को भी बुलाया। मॉल के मल्टिप्लेक्स में संख्या में लोग थे, वहीं फूड कोर्ट में भी काफी लोग थे। पुलिस ने बताया कि चौथीं मंजिल पर टिकट खरीदने के दौरान एक युवक अपना बैग भूल गया था।
अफरातफरी के करीब आधे-पौने घंटे बाद मकराना निवासी उस युवक को बैग की याद आई और वह पुलिस के पास पहुंचा और अपना बैग संभाला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें