गुरुवार, 16 अक्टूबर 2014

बालोतरा। प्राचार्या के तबादले के विरोध में एस.एफ.आई. ने कालेज पर जड़ा ताला,किया हाईवे जाम

बालोतरा। प्राचार्या के  तबादले के विरोध में एस.एफ.आई. ने कालेज पर जड़ा ताला,किया हाईवे जाम

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। बालोतरा के राजकिय छात्र महाविद्यालय पर गुरूवार की दोपहर को एस.एफ.आई. के पदाधिकारियो ओर कार्यकर्ताओ ने ताला जड़ दिया ओर बाद में प्राचार्या के स्थानान्तरण के विरोध में सड़क पर उतर आये ओर कालेज के सामने से गुजर रहे जालोर हाईवे को जाम कर दिया। हाईव के जाम होने की जानकारी पर बालोतरा पूलिस मोके पर पहुची ओर छात्रो से समझाईस कर हाईवे का जाम खुलवाया। 



बाद मे पुलिस ने आंदोलन कर रहे छात्रो से समझाईस कर कालेज के प्रवेष द्वार पर लगाये गये ताले को खुलवाने का प्रयास किया पर छात्र नही माने। जिस पर उपखंड अधिकारी उदयभानु चारण मोके पर आये ओर कालेज के द्वार पर लगा ताला खुलवाया। उपखंड अधिकारी के निर्देष पर कालेज छात्र संघ के अध्यक्ष ओमप्रकास डांगी सहित एस एफ आई के एक पदाधिकारी को हिरासत मे ले लिया। उपखंड अधिकारी ने कालेज की प्राचार्या विमला आर्य को भी छात्रो को भड़काने के आरोप में लताड़ पिलाई। दरअसल पूरा मामला छात्र राजनीती से जुड़ा है। कालेज में एस एफ आई का अध्यक्ष है। एस एफ आई ने छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन में छात्र संघ के किसी भी दुसरे पदाधिकारियो को नही बुलाया था। समारोह को लेकर प्राचार्या ओर ए.बी.वी.पी. के पदाधिकारियो में विवाद हुआ था। समारोह के बाद में प्राचार्या का स्थानान्तरण बाड़मेर हो गया। एस.एफ.आई. का कहना है कि प्राचार्या का तबादला राजनेतिक द्वेषता से किया गया है। एस.एफ.आई. के नगर अधयक्ष प्रहलाद चोधरी ने आरोप लगाया कि पुलिस व प्रषासन भी राजनेतिक दबाव में काम कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें