गुरुवार, 16 अक्टूबर 2014

बाड़मेर। नगरपरिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने पदभार संभाला, देखी व्यवस्थाये

बाड़मेर।नगरपरिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने पदभार संभाला, देखी व्यवस्थाये

बाड़मेर। बाड़मेर के नगरपरिषद के नवनियुक्त्त आयुक्त धर्मपाल जाट ने पद भार सँभालते ही अपने कार्य करने की शैली को कर्मचारियों के सामने जाहिर कर दिया और जो चल रहा है वैसा नहीं चलेगा। और पूरे नगर परिषद की सफाई और वयवस्था को देखा। 


गुरूवार को सुबह नगरपरिषद में नव पदस्थापित आयुक्त धर्मपाल जाट ने पदभार सँभालते ही अधिकारीयों के साथ सबसे पहले अपने ही कार्यालय परिसर का दौरा किया। धर्मपाल जाट ने पूछा "डोक्युमेंटली डॉज" दूँ या फिर इससे पहले काम करने के तरीके को ठीक कर लोगे। जाट ने बाड़मेर नगरपरिषद के 343 सफाईकर्मियों के साथ बैठक करवाने के निर्देश अधिकारियो को दिए। और आयुक्त ने शहर की बैको जिनके पार्किंग स्टैंड या स्थान नही उनको नोटिस जारी करने के आदेश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें