गुरुवार, 23 अक्टूबर 2014

बाड़मेर बालोतरा में पटाखो के गौदाम में भीषण आग ,छ जिन्दा जले

बाड़मेर बालोतरा में पटाखो के गौदाम में भीषण आग ,छ जिन्दा जले 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड मुख्यालय पर गुरुवार मध्य रात्रि पटाखो के गौदाम में लगी भीषण आग में छ लोग जिन्दा जल गए ,बालोतरा के गौर का चौक में हुआ यह हादसा। देर रात लगी इस आग को अब काबू पाया गया ,घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटना स्थल रवाना हो गए थे ,लम्बे समय से राहत कार्य जारी हे ,छ शव निकल लिए गए हैं ,घटना का विस्तृत ब्यौरा आना हैं 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें