शनिवार, 25 अक्टूबर 2014

अरे ये क्या! मनमोहन सिंह बन गए पाकिस्तान के राष्ट्रपति!

इस्लामाबाद। एक जाने-माने पाकिस्तानी आर्थिक संस्थान से भयंकर चूक हो गई। संस्थान ने अगले सप्ताह होने वाले अपने वार्षिक दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता के लिए पाकिस्तानी इस्लामी गणतंत्र के राष्ट्रपति मनमोहन सिंह को न्यौता दे डाला। 

pak institute shows manmohan singh as president of pakistan

यहां स्थित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ डवलपमेंट इकनॉमिक्स 28 अक्टूबर को अपना दीक्षांत समारोह कर रहा है और वह इस समारोह की अध्यक्षता के लिए देश के राष्ट्रपति मामनून हुसैन को न्यौता देना चाहता था। अखबार दुनिया न्यूज के अनुसार संस्थान के सरकारी निमंत्रण पत्र में मामनून हुसैन के स्थान पर मनमोहन सिंह का नाम प्रिंट हो गया और इस तरह उसने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री को पाकिस्तान का राष्ट्रपति बता डाला। यह चूक बाद में सही की गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और यह सरकारी निमंत्रण कार्ड कई गणमान्य अतिथियों तक पहुंच चुका था। पीआईडीई के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें