शाहपुरा। निकटवर्ती अजीतगढ़ में एक नई नवेली दुल्हन शादी के दो दिन बाद ही ससुराल से आभूषण और नकदी समेटकर लापता हो गई। बाद में किसी तरह पति ने मोबाइल फोन पर बात की तो दुल्हन ने अपने रिश्तेदार दो युवकों की शादी दो ननद से करवाने की शर्त रख दी।
पीडित गढ़टकनेत निवासी सुभाष चन्द्र शर्मा ने गुरूवार देर रात अपनी पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ अजीतगढ़ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस्तगासे से दर्ज इस मामले में युवक ने आरोप लगाया है कि 21 जून 2014 को शादी के बाद पत्नी सुमन दो दिन ही घर पर रही। इसके बाद बिना बताए दो लाख रूपए नकद और आभूषण सहित अन्य सामान समेट कर लापता हो गई। इसमें सीकर निवासी ललिता देवी, श्यामगढ़ निवासी भंवरलाल और लक्ष्मणगढ़ निवासी जगदीश ने सुमन का साथ दिया।
इस्तगासे में पीडित का आरोप है कि मोबाइल फोन से बात करने पर सुमन ने ललिता के दो कुंवारे भाईयों की शादी अपनी दो ननद से नहीं करवाने पर दहेज प्रताड़ना के मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें