शनिवार, 11 अक्तूबर 2014

आज करवा चौथ पर विशेष योग, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

आज करवा चौथ पर सिद्धि नामक योग बन रहा है। यह योग महिलाओं के लिए समृद्धि लेकर आएगा। ज्योतिष के अनुसार आज सुबह 10.18 पर चतुर्थी लग जाएगी क्योंकि करवा चौथ व्रत में चंद्र व्यापानी तिथि की महत्ता है इसलिए संध्या की बेला में चंद्रोदय का समय चतुर्थी व्रत में श्रेष्ठ रहेगा। आज सुबह 6.26 पर सिद्धि योग शुरू होगा, जो समस्त सिद्धियों का प्रदाता एवं समृद्धिदायक है।
आज करवा चौथ पर विशेष योग, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
सुहागनें अपना व्रत चंद्रमा को अर्घ्य देने के उपरांत ही पूरा करती हैं क्योंकि करवा चौथ की रात्रि चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में होता है और रात 8 बजे के उपरांत ही उदय होता है। उच्च राशि में होने से यह पूर्ण प्रभावकारी होता है।

पूजा का शुभ मुहूर्त
शाम 05 बजकर 52 मिनट से 07 बजकर 07 मिनट तक। चंद्रोदय का स्टैंडर्ड टाइम रात 08 बजकर 34 मिनिट


अलग-अलग शहरों में चंद्रोदय का समय भिन्न होगा
कुल्लू में रात्रि 8.13 बजे, कांगडा 8.15 बजे, चम्बा-चण्डीगढ़ 8.16 बजे, नादौन-धर्मशाला में 8.17 मिनट पर, नंगल-ऊना 8.18 बजे , अम्बाला, दिल्ली, कुरुक्षेत्र, उधमपुर, आगरा में 8.19 बजे , जम्मू, गुडग़ांव, गुरदासपुर, कैथल 8.20 मिनट पर, जालंधर, कपूरथला 8.22 बजे, अमृतसर और जींद में रात्रि 8.23 मिनट।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें