मंगलवार, 21 अक्टूबर 2014

पाकिस्तानी हिंदुओं के बारे में बड़ा खुलासा



इस्लामाबाद। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान ने कहा कि जो हिंदू सताए जाने के कारण देश को छोड़कर चले गए हैं, वे सभी उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद वापस आ जाएंगे।
Imran Khan says Hindus to return to Pakistan after PTI comes to power



उन्होंने कहा, मैं भरोसा दिलाता हूं कि अत्याचारों के कारण देश से गए हिंदू पीटीआई के सत्ता में वापस आने पर लौट आएंगे। खान ने संसद के सामने अपने समर्थक प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते यह बात कही।




खान ने कहा, मैं हिंदू और कलाशा समुदाय के उन लोगों के प्रति काफी दुख महसूस करता हूं जिन्हें इस्लाम कबूल को मजबूर किया गया। यह हमारे धर्म की धारणा के खिलाफ है।




मुसलमानों ने इस्लाम को उनके अच्छे आचरण के आधार पर फैलाया न कि किसी तरह की जबरदस्ती करके। खान ने कहा कि अल्पसंख्यकों को सुरक्षा, न्याय और समान अधिकार दिए जाएंगे जो देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के सिद्धांतों के अनुरूप होंगे।




खान ने प्रदर्शन के 67वें दिन कहा, हम कमजोरों को सशक्त करेंगे और उन्हें सुरक्षा देंगे। पार्टी ने कांस्टीट्यूशन एवेन्यू पर `अल्पसंख्यक दिवस` भी मनाया। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें