शनिवार, 11 अक्टूबर 2014

सीएम राजे ने पेंशनर्स को दी बड़ी सौगात

जयपुर। राजस्थान सरकार ने पेंशनर्स को बड़ी सौगात देते हुए प्रदेश में राजस्थान राज्य पेंशनर्स चिकित्सा रियायती योजना 2014 को लागू कर दिया है। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने इसे स्वीकृत प्रदान कर दी है। इससे राज्य सेवा के लाखों पेंशनधारी लाभान्वित होंगे। cm Vasundhara raje launches rajasthan pension rebate scheme 2014
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2014-15 के अपने बजट भाषण में राज्य सेवा के पेंशनर्स को सरकारी कर्मचारियों जैसी चिकित्सा सुविधा देने के लिए वर्तमान योजना में संशोधन कर नई योजना लाने की घोषणा की थी। इसी क्रम में राजस्थान राज्य पेंशनर्स चिकित्सा रियायती योजना- 2014 को मंजूरी दी गई है।

इस योजना के लागू होने से पेंशनर्स को प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा परिचर्या एवं उपचार, राज्य के अनुमोदित चिकित्सालयों में इण्डोर व आउटडोर सुविधा, पीपीपी के तहत संचालित अस्पतालों तथा राजस्थान के बाहर स्थित सरकारी चिकित्सालयों में उपचार की सुविधा मिल सकेगी। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें