बालोतरा। भाजपा सरकार अध्यापको की हितैषीःअमराराम चौधरी

बालोतरा। भाजपा सरकार अध्यापको की हितैषीःअमराराम चौधरी 


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। बालोतरा में विभिन्न शिक्षक संघठनो के जिला स्तरीय शेक्षिक सम्मेलनो का आयोजन हुआ। महावीर गोशाला में अखिल राजस्थान प्रबोधक व पैराटीचर संघ के सम्मेलन का समारोह हुआ। 




 जिसमें पचपदरा विधायक अमराराम चैधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल व नगरपरिषद के सभापती महेश चोहान ने शिरकत की। वही पंचायत समिति के सभागार में राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतीषील संघ के शिक्षक सम्मेलन का आयोजन हुआ। समारोह में पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ने कहां कि सरकार हमेषा शिक्षक हित की सोच रखती है।

टिप्पणियाँ