गुरुवार, 16 अक्टूबर 2014

70 साल की वृद्धा के साथ अपहरण कर की गंदी हरकत



झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र के जोधपुरा गांव के एक व्यक्ति ने शर्म, हया व रिश्तों को तार-तार करते हुए मां समान वृद्धा का अपहरण कर ज्यादती की।
man kidnaped the 70 year old woman the raped her in rajasthan jhunjhunu district



जोधपुरा गांव के एक युवक ने चंवरा गांव की एक 70 वर्षीया मां समान वृद्धा के साथ ज्यादती करने का मामला थाने में दर्ज हुआ है।




गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी चौथमल जाखड़ ने बताया कि चंवरा में एक वृद्धा खेत में मूंगफली लेने गई हुई थी। वहां से आरोपी जोधपुरा निवासी किशोर कुमार ने उसे जबरन गाड़ी में डालकर पंजी का बास ले गया। वहां पर उसके साथ ज्यादती की।




पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मलते ही वृद्धा सहित आरोपी को थाने लेकर आए।




आरोपी युवक किशोर को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया तथा वृद्धा का मेडिकल करवाने के बाद देर शाम उसे वृद्धा के साथ ज्यादती करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया।




किशोर ज्यादती के प्रयास के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। थानाधिकारी चौथमल जाखड़ ने बताया कि आरोपी किशोर के खिलाफ सात अप्रैल 2014 को भी खेतड़ी थाने में ज्यादती के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपी जेल जा चुका है। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें