शनिवार, 25 अक्टूबर 2014

जोधपुर: बोलेरो का टायर फटा 4 की मौत



जोधपुर। जोधपुर जिले के बाप थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर बोलेरो का टायर फट जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। घायलों को जोधपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
tire burst in jodhpur four killed


पुलिस के अनुसार बाप थाना इलाके में बाप-फलौदी रोड पर शुक्रवार दोपहर करीब सवा दो बजे तेज गति से जा रही एक बोलेरो का टायर फट गया। टायर फटने से बोलेरो बेकाबू होकर पलट गई।




मौके पर ही पप्पू देवी, मंजू देवी, तुलसीराम और बाबूराम की मौत हो गई। साथ ही आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार सभी लोग बाप थाना इलाके में तीये की बैठक में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार गाड़ी में क्षमता से ज्यादा सवारियां थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें