शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2014

बालोतरा । सूने मकान पर चोरों का धावा किये 2.35 लाख पार

बालोतरा । सूने मकान पर चोरों का धावा किये 2.35 लाख पार



रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा ।शहर मे एक बार फिर से चोरियो का सिलसिला शुरू हो गया हैं । ओद्योगिक क्षेत्र सहित चोर सूने मकानो को निषाना बना रहे है। गुरूवार को दिन के समय चोरो ने वार्ड नंबर एक की गोड़ काॅलोनी में एक सूने मकान को निषाना बनाया ओर घर से 2.35 लाख की नकदी, भुखंड व गाड़ी के कागजात पर कर लिये। 


मकान मालिक पुरखाराम कमठे के ठेकेदार का काम करता है ओर उसके साथ काम करने वाले मजदुरो की मजदुरी का भुगतान करने के लिये 2.35 लाख रूपये घर पर लाया था। सुबह सात बजे मकान मालिक घर से निकल गया था। शाम को सत बजे घर आने पर उसको वारदात का पता चला। चोरो ने दरवाजे की कुंडी को काटकर कमरे में प्रवेष किया ओर वारदात को अंजाम दिया। जानकारी मिलने पर बालोतरा पुलिस मोके पर पहुची ओर चोरो के खिलाॅफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें