गुरुवार, 16 अक्टूबर 2014

बालोतरा। राजपुरोहित समाज का अखिल भारतीय शिक्षक सम्मेलन 19 व 20 अक्टुम्बर को आसोतरा में

बालोतरा। राजपुरोहित समाज का अखिल भारतीय शिक्षक सम्मेलन 19 व 20 अक्टुम्बर को आसोतरा में



रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। श्री ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास श्री खेतेष्वर तीर्थ आसोतरा के तत्वावधान में राजपुरोहित समाज का प्रथम अखिल भारतीय शिक्षक सम्मेलन 19 से 20 अक्टुम्बर को आसोतरा तीर्थ पर आयोजित होगा।


सम्मेलन के समन्वयक वेदांताचार्य ब्रह्मचारी श्री ध्यानारामजी महाराज ने बताया कि प्राचीन सामाजिक मुल्यो एवं संस्कारो के पुनरूत्थान की आवष्यकता, अप्रासंगिक प्रथाओ,रूढियो व अंधविष्वाष के उन्मुलन,महिला शिक्षा,राजपुरोहित समाज की शेक्षिक, राजनेतिक व सामाजिक दषा, व्यक्तित्व विकास एवं उसमें शिक्षक की भुमिका आदि विषयो पर समाज के एक हजार से भी ज्यादा शिक्षक भाग लेकर गहन विचार विमर्ष करेंगें । इस सम्मेलन में राजकिय विद्यालयो, महाविद्यालयो, महाविद्यालयो ओर विष्वविद्यालयो में सेवारत अथवा सेवानिवृत समाज के शिक्षक-शिक्षिकाओ सहित निजी संस्थाओ के संस्था प्रधान भाग लेंगे। दो दिवसीय इस सम्मेलन को लेकर समाज के शिक्षक-शिक्षिकाओ में भारी उत्साह है। यह अपने तरह का पहला अखिल भारतीस प्रयास है जिसमे देष के कोने कोने से आने वाले विद्धान शिक्षक भाग लेंगे। सम्मेलन में उद्घाटन ओर समापन सत्रो के अलावा पांच तकनीकी सत्र भी रखे गये है, जिनमें देष-विदेष के विषय विषेषज्ञ भाग लेंगे। सम्मेलन में भाग लेने के लिये आॅन लाईन पंजीयन भी तीर्थ की बेवसाईट पर करवाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें