शराब तस्करों के विरूद्ध जिला पुलिस की बडी कार्यवाही
जैसलमेर हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरा ट्रक बरामद, 02 गिरफतार
ट्रक में 576 कार्टून हरियाणा निर्मित अवैध शराब
शराब की बाजार किमत करिबन 10 लाख रूपये
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार जिले में शराब तस्करी एवं अवैध शराब बिक्री पर अकुश लगान हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत धीमाराम विष्नोई आर पी एस वृताधिकारी वृत पोकरण के नेतृत्व मंे थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड भाखरराम मय जाब्ता द्वारा बिना परमिट शराब परिवहन करते एक ट्रक में 576 कार्टून अवैध शराब पंजाब/हरियाणा निर्मित जब्त कर 02 को गिरफतार किया गया।
ज्ञात रहे कि आज दिनांक 29.10.2014 को थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड भाखरराम उप. निरीक्षक मय जाब्ता द्वारा लोकल एंव स्पेषल एक्ट की कार्यवाही के सिलसिले में थाना से रवाना होकर गश्त की गई । दौराने गश्त पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्का में गाॅव भिखोडाई झलोडा फाॅटा होते हुए दाॅतल फाॅटा पहुॅच कर नाकाबन्दी शुरू की गई। दौराने नाकाबन्दी जरिये मुखबीर ईतला मिली की एक ट्रक अवैध शराब से भरा हुआ, फांटा की तरफ आ रहा हैं। जिस थानाधिकारी मय पुलिस दल सतर्कतापूर्वक नाकाबंदी करने लगे। कुछ समय बाद सुचना अनुसार दूर से एक ट्रक संख्या आर जे 19 जीए 5621 ड्रम्पर आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रूकवाकर चैक किया गया तो उक्त ट्रक मे 174 कार्टुन ज्ञपदहकवउ ॅपेाल पोवा के, 189 छंपदं गगग तंउ पोवा के 135 कार्टुन छंपदं गगग तंउ बोतल के कार्टुन पजाब निर्मित तथा 78 कार्टुन भ्ंलूंतक 5000 बीयर के डिब्बो के हरियाणा निर्मित भरे हुए, कूल 576 कार्टुन भरे हुआ हुए मिले । जिसकी बाजार किमत करीबन दस लाख रूपये की है। ट्रक को रूकवाकर उसमें सवार चालक मुरादखा पुत्र सफी मोहम्मद मुसलमान उम्र 30 साल निवासी सादल खेडा थाना निकुम्म व अयुबखा पुत्र लालेखा मुसलमान उम्र 24 साल निवासी सादल खेडा थाना निकुम्म जिला चितौडगढ (राज) को शराब के परमिट बाबत पुछने पर कोई परमिट होना नही बताया जिस पर उक्त अपराधियो का कृत्य जुर्म धारा 19/54, 54क, 14/54 आबकारी अधिनियम का धटित होना पाया जाने से हर दोनो मुल्जिमान को गिरफ्तार कर अवैघ शराब व प्रयुक्त वाहन ड्रम्पर को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। तथा प्रकरण दर्ज कर जाॅच शुरू की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें