सोमवार, 15 सितंबर 2014

फेसबुक पर बनाई मां के लिए ठुकराए सगे मां-बाप

नई दिल्ली। सोशल मीडिया का असर किसी पर इतना ज्यादा हावी हो सकता है कि वह अपने असली मां-बाप को ही भूल जाए।

a person discards his own parents for a facebook mother

बरेली में एक ऎसा ही मामला सामने आने के बाद से ही लोग हैरान हैं।

20 साल के विजय मौर्य की फेसबुक पर केरल की एक महिला से मुलाकात हुई। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला महीनों चला।

अब हालत यह है कि लाख समझाने के बाद भी यह युवक फेसबुक `मॉम` के लिए असली मां-बाप को छोड़ने पर अड़ा है।

विजय के पिता बृजेश कहते हैं कि उनका बेटा पिछले महीने घर से गायब हो गया। उसके बैंक खाते में 22,000 रूपये भी जमा हुए थे।

28 दिनों के बाद घर वापस लौटने पर विजय ने बताया कि वह अपनी `फेसबुक मॉम` से मिलने गया था।

केरल के त्रिवेंद्रम में रहने वाली यह महिला नर्स है जो इस वक्त बहरीन में काम करती है। बीते शुक्रवार को यह महिला भी अपने फेसबुक `बेटे` को साथ ले जाने बरेली पहुंच गई थी।

हालांकि, विजय को फिलहाल जैसे-तैसे रोका गया है जो इस महिला के साथ जाने की जिद पर अड़ा है। -   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें