सोमवार, 29 सितंबर 2014

बालोतरा। घर में घुसकर दलित दंपती पर किया फायर। दो आरोपियो को ग्रामीणो ने दबोचा। पुलिस जुटी जांच में

बालोतरा। घर में घुसकर दलित दंपती पर किया फायर। दो आरोपियो को ग्रामीणो ने दबोचा। पुलिस जुटी जांच में

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। सिवाना उपखंड के समदड़ी ईलाके में मियो का बाड़ा गांव में शनिवार की देर रात को क्षेत्र के दबंगो ने एक दलित युवक के घर में तलवार ओर बंदुक के साथ प्रवेश किया ओर घर में सो रही दंपती पर फायर कर तलवार से वार कर जान से मारने का प्रयास किया। आरोपियो ने घर के अंदर सो रही ओरतो से भी मारपीट की। चीख पुकार मचने पर मोके पर ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। पांच में से तीन आरोपी मोके से फरार हो गये। ग्रामीणो ने दो आरोपियो को पकड़ लिया। मामले की जानकारी समदड़ी पुलिस को दिए जाने पर पुलिस भी एक घंटे की देरी से मोके पर पहुची। पुलिस ने मोके से बंदुक ओर जिंदा कारतुस ओर तलवारे बरामद की है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ जाने से मारने के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। समदडी थाने में किशनाराम पुत्र मंगलाराम मेगवाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि आरोपियो मानवेन्द्र सिंह , शिवपालसिंह
, लक्ष्मणसिंह,महावीरसिंह ओर धीरेन्द्रसिंह ढींढस जान से मारने की नियत से फायर किया। साथ ही आरोपियो ने घर में सो रही ओरतो से भी मारपीट की। पीडि़त ने बताया कि पूर्व में दो बार आरोपियो द्वारा उसके साथ मारपीट की जा चुकी है। समदड़ी पुलिस की भुमिका संदिग्ध-आरोपी धीरेन्द्र सिंह ढींढस बहुचर्चित गलाराम चरवाहा हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी है। गलाराम हत्याकांड के बाद से ही आरोपी खुले आम समदड़ी इलाके में घूत रहा है ओर लोगो से मारपीट ओर लड़ाई झगड़ा कर रहा है। आरोपी के ठीकानो के बारे में समदड़ी पुलिस को बखुबी मालुम है पर पर भाई भतीतावाद ओर राजनैतिक दबाव में पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कर रही है। गलाराम हत्याकांड में भी समदड़ी पुलिस थाना अधिकारी की लापरवाही सामने आई थी पर मामले को नेताओ ने दबा दिया था। समदड़ी पुलिस की ईलाके के बदमासो से सांठ गांठ के चलते समदड़ी इलाके की शांत आबोहवा में भय का माहोल बनता जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें