जयपुर। होटल जाने को तैयार खड़ी तीन कॉलगर्ल गाड़ी का इंतजार ही कर रही थी कि तभी पुलिस ने तीनों को दबोच लिया।
पुलिस ने तीनों कॉलगर्ल के साथ एक दलाल और दो ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया गया है।
इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमों को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार दौसा के होटल में दो दिन पहले एक कॉलगर्ल के साथ पुलिस ने एक युवक और एक ग्राम सचिव को दबोचा था।
दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस को दौसा में कोलकाता और असम से आई तीन कॉलगल्र्स के बारे में सूचना मिली।
तीनों कॉलगर्ल के साथ दौसा रामपुरी निवासी दलाल बिल्लू के भी होने की सूचना मिली।
शुक्रवार रात को 9 बजे दौसा महिला थाना पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवतियां और तीन युवक लालसोट-जयपुर बाइपास पर खड़े है।
महिला थाना पुलिस ने दो टीमें बनाई और मौके पर रवाना हो गई। पुलिस को आता देख सभी मौके से भागने लगे लेकिन पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार दलाल बिल्लू और तीन कॉलगर्ल के साथ दौसा निवासी ग्राहक हनुमान चंद्र और चुन्नीलाल को गिरफ्तार किया गया है।
सभी की एक अन्य ग्राहक का इंतजार कर होटल जाने की तैयारी थी लेकिन इससे पहले ही दबोच लिए गए।
पुलिस ने तीनों कॉलगर्ल के साथ एक दलाल और दो ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया गया है।
इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमों को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार दौसा के होटल में दो दिन पहले एक कॉलगर्ल के साथ पुलिस ने एक युवक और एक ग्राम सचिव को दबोचा था।
दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस को दौसा में कोलकाता और असम से आई तीन कॉलगल्र्स के बारे में सूचना मिली।
तीनों कॉलगर्ल के साथ दौसा रामपुरी निवासी दलाल बिल्लू के भी होने की सूचना मिली।
शुक्रवार रात को 9 बजे दौसा महिला थाना पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवतियां और तीन युवक लालसोट-जयपुर बाइपास पर खड़े है।
महिला थाना पुलिस ने दो टीमें बनाई और मौके पर रवाना हो गई। पुलिस को आता देख सभी मौके से भागने लगे लेकिन पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार दलाल बिल्लू और तीन कॉलगर्ल के साथ दौसा निवासी ग्राहक हनुमान चंद्र और चुन्नीलाल को गिरफ्तार किया गया है।
सभी की एक अन्य ग्राहक का इंतजार कर होटल जाने की तैयारी थी लेकिन इससे पहले ही दबोच लिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें