थाना वसूली मामले में बहस पूरी
अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के विशेष्ा न्यायालय में बहुचर्चित थाना मासिक वसूली प्रकरण में थाना प्रभारियों के खिलाफ पेश आरोप पत्र पर बहस सोमवार को पूरी हो गई।
विशेष न्यायाधीश फूलचंद जांजरिया के समक्ष जांच बहस पूरी होने के बाद में अब आरोपियों को मंगलवार को इस संबंध में लिखित में प्रतिवेदन पेश करने का अवसर दिया गया है। इसके उपरांत संभवत: एक अक्टूबर को प्रकरण पर फै सला सुनाया जा सकता है।
आरोपी के वकील प्रीतम सिंह सोनी ने बताया कि आरोप पत्र पर दोनों पक्षों की ओर से हुई बहस के बाद न्यायाधीश आगामी एक अक्टूबर को अपना फै सला सुनाएंगे।
उल्लेखनीय है कि दो जनवरी 2013 को हुए इस प्रकरण में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजेश मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल सहित 11 थानाधिकारियों को जेल हो चुकी है और वर्तमान में सभी जमानत पर रिहा हो चुके हैं। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें