मंगलवार, 30 सितंबर 2014

थाना वसूली मामले में बहस पूरी

थाना वसूली मामले में बहस पूरी


अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के विशेष्ा न्यायालय में बहुचर्चित थाना मासिक वसूली प्रकरण में थाना प्रभारियों के खिलाफ पेश आरोप पत्र पर बहस सोमवार को पूरी हो गई।

विशेष न्यायाधीश फूलचंद जांजरिया के समक्ष जांच बहस पूरी होने के बाद में अब आरोपियों को मंगलवार को इस संबंध में लिखित में प्रतिवेदन पेश करने का अवसर दिया गया है। इसके उपरांत संभवत: एक अक्टूबर को प्रकरण पर फै सला सुनाया जा सकता है। 
monthly bribery collection case ajmer

आरोपी के वकील प्रीतम सिंह सोनी ने बताया कि आरोप पत्र पर दोनों पक्षों की ओर से हुई बहस के बाद न्यायाधीश आगामी एक अक्टूबर को अपना फै सला सुनाएंगे।

उल्लेखनीय है कि दो जनवरी 2013 को हुए इस प्रकरण में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजेश मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल सहित 11 थानाधिकारियों को जेल हो चुकी है और वर्तमान में सभी जमानत पर रिहा हो चुके हैं। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें