धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के जूना खेड़ा लोहारवा में एक विवाहिता की टांके में गिरने से मौत हो गई। अचलाराम पुत्र अणदाराम जाती कुम्भार निवासी जूना खेड़ा लोहारवा ने धोरीमन्ना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। बताया की उसके छोटे भाई खेमाराम की पत्नी गीता देवी दिन में १२ बजे उम्र २३ साल अपने खेत में बकरिया चरा रही थी. बाद में आपने टांके पर बकरियो को पानी पिलाने गई थी, इस दौरान अचानक पैर फिसलने से टांके में गिर गई। परिजनों ने टांके से बहार निकला तो धड़कने चालू थी। वहाँ से धोरीमन्ना अस्पताल में लेकर आये तो तब तक शांस धड़कने बंद हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार गीता देवी टांके पर बकरियो को पानी पिला रही थी। इस दौरान उसका पैर फिसलकर वह अंदर गिर गई। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
शुक्रवार, 5 सितंबर 2014
धोरीमन्ना। पैर फिसलने से टांके में गिरी विवाहिता की मौत
धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के जूना खेड़ा लोहारवा में एक विवाहिता की टांके में गिरने से मौत हो गई। अचलाराम पुत्र अणदाराम जाती कुम्भार निवासी जूना खेड़ा लोहारवा ने धोरीमन्ना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। बताया की उसके छोटे भाई खेमाराम की पत्नी गीता देवी दिन में १२ बजे उम्र २३ साल अपने खेत में बकरिया चरा रही थी. बाद में आपने टांके पर बकरियो को पानी पिलाने गई थी, इस दौरान अचानक पैर फिसलने से टांके में गिर गई। परिजनों ने टांके से बहार निकला तो धड़कने चालू थी। वहाँ से धोरीमन्ना अस्पताल में लेकर आये तो तब तक शांस धड़कने बंद हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार गीता देवी टांके पर बकरियो को पानी पिला रही थी। इस दौरान उसका पैर फिसलकर वह अंदर गिर गई। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें