बालोतरा। कार्यकर्ता एकजुट रहे: सांसद सोनाराम
रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतराबालोतरा। बाड़मेर जेसलमेर के सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने रविवार को बालोतरा के डाक बंग्ले में भाजपा के पदाधिकारियो ओर कार्यकर्ताओ की बैठक ली। बैठक में सांसद ने सभी कार्यकर्ताओ से मन मुटाव भुलाकर निकाय चुनावो की तैयारियो मे जुटने का आव्हान किया। चैधरी ने कहा कि सरकार विकास के लिये किसी भी प्रकार की कोई कमी नही रखेगी इसलिए सरकार की योजनाओ का प्रचार प्रसार कर लोगो तक पहुचे ओर जनहित के कार्य करवाए। बैठक में पचपदरा विधायक अमराराम चैधरी, बायतु विधायक कैलाश चोधरी ,नगरपरिषद सभापती महेश चैहान,निवर्तमान नगर अध्यक्ष मदन चोपड़ा सहित भाजपा कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। बैठक के बाद पत्रकारो से बातचीत मे सांसद चोधरी ने कहा कि प्रदेष में भाजपा सरकार चहुमुखी विकास के लिए तत्पर है पर कांग्रेस की गलत नीतियो के कारण राज्य में जो कमजोरिया ओर कमिया पनपी है उन्हे दूर करने में समय लगेगा ओर वसुंधरा सरकार को अभी काम करने के लिए समय ही नही मिला है। सांसद ने पचपदरा में रिफायनरी को लगने को लेकर उठ रहे प्रष्नो पर साफ किया कि कांग्रेस सरकार ने रिफायनी को लगवाने को लेकर एच.पी.सी.एल कंपनी से जो एम.ओ.यु. किया है वो राज्य के हित में नही है इसलिए रिफायनरी के प्रोजेक्ट की नए सिरे से विचार किया जायेगा। उन्होने कहां कि कांग्रेस ने रिफायनरी के मामले में क्षेत्र के लोगो से ठगी की है ओर पचपदरा मे जमीनो की खरीद फरोख्त में घोटले किए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें