ठाकराराम मेघवाल युवा मेघवाल महासभा इण्डिया संगठन बाड़मेर जिलाध्यक्ष मनोनीत
बाड़मेर 6 सितम्बर। युवा मेघवाल महासभा इण्डिया राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने युवा मेघवाल महासभा इण्डिया बाड़मेर जिलाध्यक्ष ठाकराराम मेघवाल को मनोनित करने पर पश्चिमी राजस्थान बाड़मेर जिले में मेघवाल समाज युवाओं में खुशी की लहर छा गई। युवा मेघवाल महासभा इण्डिया बाड़मेर के जिलाध्यक्ष ठाकराराम मेघवाल ने मेघवाल समाज के युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि हमारे समाज पर जुल्म हो रहे, न्याय के लिए आगे आना होगा, जागरूक होना होगा, राजनैतिक में भागीदारी एवं सामाजिक जागरूकता लानी होगी। पश्चिमी जिले बाड़मेर में युवा मेघवाल महासभा इण्डिया जिले की कार्यकारिणी का गठन करने के बाद सभी तहसील अध्यक्षों की घोषणा की जावेगी व गांव गांव में सदस्य अभियान चलाया जायेगा।
वांकल माता मन्दिर में रात्रि जागरण आज
बाड़मेर 6 सितम्बर। ढाणी बाजार चंचल प्राग मठ के पास वांकल माता मन्दिर में रविवार को रात्रि जागरण का आयोजन किया जायेगा। समाज सेवी ताऊराम पूनड़ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष रात्रि जागरण का आयोजत किया जायेगा जिसमें कई गायको द्वारा भजन कीर्तन किया जायेगा व सोमवार को प्रसाद वितरण किया जायेगा।
बाड़मेर 6 सितम्बर। युवा मेघवाल महासभा इण्डिया राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने युवा मेघवाल महासभा इण्डिया बाड़मेर जिलाध्यक्ष ठाकराराम मेघवाल को मनोनित करने पर पश्चिमी राजस्थान बाड़मेर जिले में मेघवाल समाज युवाओं में खुशी की लहर छा गई। युवा मेघवाल महासभा इण्डिया बाड़मेर के जिलाध्यक्ष ठाकराराम मेघवाल ने मेघवाल समाज के युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि हमारे समाज पर जुल्म हो रहे, न्याय के लिए आगे आना होगा, जागरूक होना होगा, राजनैतिक में भागीदारी एवं सामाजिक जागरूकता लानी होगी। पश्चिमी जिले बाड़मेर में युवा मेघवाल महासभा इण्डिया जिले की कार्यकारिणी का गठन करने के बाद सभी तहसील अध्यक्षों की घोषणा की जावेगी व गांव गांव में सदस्य अभियान चलाया जायेगा।
वांकल माता मन्दिर में रात्रि जागरण आज
बाड़मेर 6 सितम्बर। ढाणी बाजार चंचल प्राग मठ के पास वांकल माता मन्दिर में रविवार को रात्रि जागरण का आयोजन किया जायेगा। समाज सेवी ताऊराम पूनड़ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष रात्रि जागरण का आयोजत किया जायेगा जिसमें कई गायको द्वारा भजन कीर्तन किया जायेगा व सोमवार को प्रसाद वितरण किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें