गुरुवार, 21 अगस्त 2014

इंदिरा गांधी के हत्यारों पर बनी फिल्म "कौम-दे-हीरे" पर रोक -


Controversial film on Indira Gandhi will not be released : I&B ministry
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों पर बनी फिल्म कौम दे हीरे की रिलीज पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है। फिल्म शुक्रवार को रिलीज होनी थी। गृह मंत्रालय ने फिल्म देखने के बाद इसे गंभीरता से लिया है। फिल्म में इंदिरा के हत्यारों का महिमा मंडन किया है। आईबी को आशंका है कि इससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। गृह मंत्रालय ने सूचना प्रसारण मंत्रालय से फिल्म को सेंसर बोर्ड से मिली क्लीन चिट पर दोबारा विचार करने को कहा था। सेंसर बोर्ड के सीईओ के खिलाफ सीबीआई जांच को देखते हुए मंत्रालय ने फिल्म की रिलीज रोक दी है।कांग्रेस का कहना था कि ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या से जुड़ी है और फिल्म में इंदिरा गांधी के हत्यारों की तारीफ की गई है। ऎसे में इस फिल्म को रिलीज करना ठीक नहीं। कांग्रेस का आरोप है किफिल्म में इंदिरा के हत्यारों को हीरो की तरह पेश किया गया है।ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले उनके बॉडीगार्ड बेअंत सिंह और सतवंत सिंह पर बनाई गई है। बीजेपी ने भी फिल्म पर रोक लगानी की मांग की है। ये फिल्म भारत में 22 अगस्त को रिलीज होनी थी जबकि विदेशों में यह पहले ही रिलीज हो चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें