लंदन। दुनिया भर मे ऎसे कई लोग हैं, जिनके अजीब शौको के चलते दुनिया की निगाह उन पर टिक जाती हैं। ऎसा ही एक शौक है एलेक्स पेलिंग और लिशा गांट को जो अब तक करीब तीस देशों 66 बार शादी कर चुके हैं पर अभी भी वैध रूप से अपने आप को पति-पत्नी नहीं मानते। क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी शादी के लिए उन्हें अभी तक अपनी मनपसंद जगह नहीं मिली है। जून 2011 में इस जोड़े ने दुनिया भर में अलग-अलग जगह जाकर शादी करने की शुरूआत की। हालांकि इनका ये शौक इन के लिए सस्ता नहीं है। इस शौक के चलते लिसा ने मैनचेस्टर में अपनी रिटेल मैनेजर की नौकरी छोड़ी और एलेक्स ने अपना कार बॉडी बनाने का व्यवसाय बेच दिया। यहां तक कि अपना घर और अपने से जुड़ी कई चीजों को बेच दिया। यह जोड़ा करीब 6 साल से रिलेशनशिप में है।लिसा ने बताया कि हम दोनों सातों दिन चौबिस घंटे साथ रहते हैं, और एक 6 फिट बाई 16 फिट की कैम्पर वैन में हमारा खाना और सोना होता है। दिलचस्प बात ये है कि इस जोड़े ने अमरीका से लेकर पाकिस्तान तक करीब 30 देशों में शादी की है, जिसमें एलए की वैम्पायर वैडिंग और साउथ अफीका में होने वाली जूलू वैडिंग भी शामिल है।एलेक्स का कहना है कि मैं और लिसा दोनों अपने इस शौक के लिए पागल हैं। हम जहां भी जाते हैं वहां के तरीके से अपने शादी समारोह का आयोजन करते हैं और ब्लॉग के जरिए अपने अनुभव दोस्तों को बताते हैं। कुछ लोग हमें पागल समझते है तो कुछ हमारे इस शौक की सरहाना करते हैं। हम लोग हवाई, बोराबोरा, अंटीगुआ, बहामास और कॉस्टा रिका जैसी जगह पर भी शादी कर चुके है, जहां हमने सबसे ज्यादा लुफ्त उठाया। अलग-अलग जगह जाकर शादी करने के शौक के पीछे जोड़े का कहना है कि हम देखना चाहते है की दुनिया भर में शादी करने के कितने रिति रिवाज हैं। इससे हमें हमेशा नवीनता का अनुभव होता है। हम लोगों ने बिना किसी तकरार लम्बा समय एक दूसरे साथ गुजारा है, लेकिन हम आज भी नए शादी समारोह से पहले नर्वस हो जाते हैं। और जब तक हमें अपनी पंसद की जगह नहीं मिल जाती हम अपने आप को कुंवारा ही समझेंगे।
गुरुवार, 21 अगस्त 2014
30 देशों में 66 बार की शादी, फिर भी ये "लव कपल" रहा गया कुंवारा..
लंदन। दुनिया भर मे ऎसे कई लोग हैं, जिनके अजीब शौको के चलते दुनिया की निगाह उन पर टिक जाती हैं। ऎसा ही एक शौक है एलेक्स पेलिंग और लिशा गांट को जो अब तक करीब तीस देशों 66 बार शादी कर चुके हैं पर अभी भी वैध रूप से अपने आप को पति-पत्नी नहीं मानते। क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी शादी के लिए उन्हें अभी तक अपनी मनपसंद जगह नहीं मिली है। जून 2011 में इस जोड़े ने दुनिया भर में अलग-अलग जगह जाकर शादी करने की शुरूआत की। हालांकि इनका ये शौक इन के लिए सस्ता नहीं है। इस शौक के चलते लिसा ने मैनचेस्टर में अपनी रिटेल मैनेजर की नौकरी छोड़ी और एलेक्स ने अपना कार बॉडी बनाने का व्यवसाय बेच दिया। यहां तक कि अपना घर और अपने से जुड़ी कई चीजों को बेच दिया। यह जोड़ा करीब 6 साल से रिलेशनशिप में है।लिसा ने बताया कि हम दोनों सातों दिन चौबिस घंटे साथ रहते हैं, और एक 6 फिट बाई 16 फिट की कैम्पर वैन में हमारा खाना और सोना होता है। दिलचस्प बात ये है कि इस जोड़े ने अमरीका से लेकर पाकिस्तान तक करीब 30 देशों में शादी की है, जिसमें एलए की वैम्पायर वैडिंग और साउथ अफीका में होने वाली जूलू वैडिंग भी शामिल है।एलेक्स का कहना है कि मैं और लिसा दोनों अपने इस शौक के लिए पागल हैं। हम जहां भी जाते हैं वहां के तरीके से अपने शादी समारोह का आयोजन करते हैं और ब्लॉग के जरिए अपने अनुभव दोस्तों को बताते हैं। कुछ लोग हमें पागल समझते है तो कुछ हमारे इस शौक की सरहाना करते हैं। हम लोग हवाई, बोराबोरा, अंटीगुआ, बहामास और कॉस्टा रिका जैसी जगह पर भी शादी कर चुके है, जहां हमने सबसे ज्यादा लुफ्त उठाया। अलग-अलग जगह जाकर शादी करने के शौक के पीछे जोड़े का कहना है कि हम देखना चाहते है की दुनिया भर में शादी करने के कितने रिति रिवाज हैं। इससे हमें हमेशा नवीनता का अनुभव होता है। हम लोगों ने बिना किसी तकरार लम्बा समय एक दूसरे साथ गुजारा है, लेकिन हम आज भी नए शादी समारोह से पहले नर्वस हो जाते हैं। और जब तक हमें अपनी पंसद की जगह नहीं मिल जाती हम अपने आप को कुंवारा ही समझेंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें