रेलवे ने यात्रियों की डिमांड को देखते हुए उन्हें एक तोहफा दिया है। अब भगत की कोठी से काठगोदाम चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन एक सितंबर से जैसलमेर तक जाएगी। इससे गुड़गांव के यात्रियों को भी जैसलमेर जाने में सुविधा होगी।
जैसलमेर को काठगोदाम से जोड़ने वाली यह इकलौती ट्रेन है। गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 31 अगस्त को काठगोदाम से अपने निर्धारित समय पर चलकर शाम 5.28 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी और यहां से 5.45 बजे चलकर रात 10.50 बजे जैसलमेर पहुंच जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर से 2 सितंबर को रात 00.30 बजे चलेगी और सुबह 5.45 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। भगत की कोठी से यह अपने पूर्व निर्धारित समय 6.30 बजे काठगोदाम के लिए निकलेगी।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि यात्रियों की काफी अधिक डिमांड थी। ट्रेन को श्री भादरिया लाठी, आशापुरा गौमट, रामदेवरा, फलोदी, ओसियां, तिवारी, मंडौर, राई का बाग और जोधपुर में ठहराव दिए गए हैं। इस दूरी को तय करने में ट्रेन करीब छह घंटे लगाएगी।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि यात्रियों की काफी अधिक डिमांड थी। ट्रेन को श्री भादरिया लाठी, आशापुरा गौमट, रामदेवरा, फलोदी, ओसियां, तिवारी, मंडौर, राई का बाग और जोधपुर में ठहराव दिए गए हैं। इस दूरी को तय करने में ट्रेन करीब छह घंटे लगाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें